सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरअवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग

अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग

न्यूज़ समय तक

गोंडा

उपजिलाधिकारी से जलमग्न/तालाब की भूमि को दबंगो के अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर्नलगंज गोंडा। तहसील क्षेत्र के थाना कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम दिनारी में जलमग्न/तालाब की भूमि पर कुछ दबंग लोगों द्वारा किये अवैध कब्जे को लेकर गांवसभा के ही साजिद खां ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज (गोंडा) को शिकायती पत्र देकर उक्त सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि प्रार्थी के ग्राम पंचायत दिनारी के मजरा उसरेरिया में गाटा संख्या 249 जलमग्न खाते की भूमि को पटाई करके दबंगो ने मड़हा रख दिया है और अब उक्त गाटा संख्या पर मकान बना लेना चाहते हैं। विपक्षी रामअचल पुत्र रामनाथ पुत्र रामनाथ अवैध कब्जा कर रखे हैं तथा दिनारी के पैरोरी सीमांकन पर विपक्षी अराजक लोग जबरदस्ती जलमग्न भूमि पर अज्ञात लोग गाटा संख्या 429/0.028 व 460 पर कब्जा करके मिट्टी पटाई कराकर अवैध तरीके से पक्की दीवाल बनाकर छत डलवा लेना चाहते हैं। तालाब/जलमग्न की भूमि पटाई हो जाने के कारण बरसात में गांव का पानी नहीं जा पाता है जिससे गांव में जलभराव बना रहता है। न्याय हित में जांच कराकर तालाब/जलमग्न भूमि खाली कराया जाना अति आवश्यक होना बताते हुए प्रार्थी ग्रामवासी ने उक्त तालाब, जलमग्न भूमि को खाली कराकर सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं कार्यवाही की मांग की है। वहीं शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त मामले में शिकायत के बावजूद सक्षम अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अवैध कब्जे को हटवाने के संबंध में अभी तक कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की गई है जिससे दबंग अवैध कब्जेदारो के हौंसले बुलन्द हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi