मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरअलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत दोनों मृतक एक ही मोहल्ला...

अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत दोनों मृतक एक ही मोहल्ला के

न्यूज़ समय तक

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता श्रृष्टि सोनी।

हमीरपुर क्षेत्र के इंगोहटा में रविवार की शाम को अचानक घटी दो घटनाओं में दो व्यक्तियों की जान चली गई। दोनों एक ही मुहल्ले के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एक घटना में जहां एक मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। वहीं दूसरी घटना में एक चरवाहे की नाले में डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।इंगोहटा गांव निवासी बच्चू कुशवाहा (65) रोजाना की तरह रविवार को अपनी भैंसों को चराने गया था। शाम को वापस घर लौट रहा था तभी मुमुक्ष आश्रम के पास बह रहे नाले में भैंसों को पानी से बाहर निकालते समय वह नाले में डूब गया। लोगों की नजर पड़ी तो उसे ढूंढने में काफी वक्त लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चू को पानी से निकालकर अस्पताल भेजा, किंतु रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र राजेंद्र और कल्लू सहित पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया है।चरवाहे के नाले में डूबने की खबर पर लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। इसी दौरान सुनसान घर देखकर अज्ञात कारणों से चंद्रपाल कुटार (55) ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घर के लोग लौटकर आए तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है और मौत हो चुकी है। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच पुत्रों को छोड़ गया है। सोमवार को गमगीन माहौल में दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments