लखनऊ- अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग ने सर्वे शुरू किया
इस मार्ग से 51 पौराणिक महत्व की जगहो को जोड़ा जायेगा
करीब 3500 करोड़ रुपये की है ये योजना जिसके लिये ज़मीन लेने का काम शुरू कर दिया गया है
इसके शिलान्यास के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का है कार्यक्रम
ये परिक्रमा मार्ग 233 किलोमीटर लम्बा है।
इस मार्ग पर घाघरा नदी पर दो पुल भी बनाये जायेगे
हर पुल की लम्बाई क़रीब साढ़े तीन किलोमीटर होगी