रविवार, नवम्बर 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशअमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, हत्या करने के बाद से...

अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, हत्या करने के बाद से था फरार

अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, हत्या करने के बाद से था फरार

अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में कल गुरुवार देर शाम हुए हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश को दहला दिया।रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के शिक्षक सुनील भारती,उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि और लाडो की अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।हत्याकांड के बाद से ही तीन जिले की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।हत्याकांड का आरोपी चन्दन वर्मा गिरफ्तार हो गया है।यूपी एसटीएफ की टीम ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने घेराबंदी करने के बाद अमेठी हत्याकांड के आरोपी चन्दन वर्मा को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ आसपास के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर चंदन वर्मा को तलाश रही थी। एसटीएफ ने आरोपी चन्दन वर्मा को लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार किया है।आरोपी चन्दन वर्मा ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।शिक्षक सुनील भारती के पिता रामगोपाल ने कल देर रात थाने में तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।इस हत्याकांड का सुराग जुटाना पुलिस के लिए चुनौती था, लेकिन मृतक महिला और चंदन वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल ने पूरे घटनाक्रम से परदा उठा दिया।दोनों की प्रोफाइल में एक दूसरे की फोटो पड़ी थी। दोनों की फेसबुक प्रोफाइल से कोई छेड़खानी न कर सके इसलिए एसटीएफ ने प्रोफाइल लॉक कर दिया।प्रोफाइल की जांच के बाद एसटीएफ और पुलिस को शुरुआती जांच में पता चल गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग हत्या की वजह हो सकता है। हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi