गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurअमृत सरोवर बने काल, खा गए एक ही गांव के चार लाल।

अमृत सरोवर बने काल, खा गए एक ही गांव के चार लाल।

न्यूज समय तक

अमृत सरोवर बने काल, खा गए एक ही गांव के चार लाल।

कानपुर शहर के नर्वल तहसील परिसर में बने अमृत सरोवर में नहा रहे चार छात्रों की डूबकर मौत हो गई। चारो नर्वल स्थित एस डी मेमोरियल इण्टर कालेज से छुट्टी होने के बाद अमृत सरोवर के किनारे पहुंच गए और कपड़े उतारकर नहाने लगे। इसी दौरान एक – एक कर चारो डूब गए।बाहर बैठे एक बच्चे ने जब शोर मचाया तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारो को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। नर्वल तहसील परिसर में पिछले माह अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है।शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सेमरझाल निवासी सरोज कुमार का 15 वर्षीय बेटा सक्षम, प्रेम नारायण सविता का 13 वर्षीय बेटा अभय, कल्लू अवस्थी का बेटा 10 वर्षीय दिव्यांश व उमेश कठेरिया का बेटा 12 वर्षीय कृष्णा तहसील परिसर स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे पहुंच गए।सभी छात्र स्कूल से निकलने के बाद साइकिल से पहुंचे थे।और वहां पहुंचने के बाद चारो कपड़े उतारकर तालाब में नहाने लगे। नहाते समय अचानक चारो एक – एक कर डूबने लगे।इसी दौरान बाहर बैठे एक बच्चे ने जब चारों बच्चों को डूबता देखा तो शोर मचा दिया। जिससे वहां उपस्थित लोगों को जानकारी हुई।ग्रामीणों ने पुलिस के साथ खोजबीन की तो लगभग आधे घंटे में गंभीर हालत में चारो को बाहर निकाला जा सका।पुलिस ने गंभीर अवस्था में चारो बच्चों को नर्वल पीएचसी में भेज दिया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारो को रामादेवी स्थित काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया।जहां इलाज के दौरान चारो को मृत घोषित कर दिया गया।नर्वल एसडीएम गुलाब अग्रहरि व एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।इधर एक साथ चार बच्चों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम सा छा गया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments