न्यूज़ समय तक कानपुर नगर। जनपद के विकास खंड शिवराजपुर में पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु क्रिटिकल गैप योजनांतर्गत 09.95 लाख की लागत से अमृत सरोवर के मध्य में एक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त विकास खंड शिवराजपुर में स्थित खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले लगभग 02 कि.मी. मार्ग में प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रिट्रिकल गैप योजनांतर्गत 44.31 लाख की लागत से विद्युत यांत्रिक खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है। जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की उपस्थिति में आज खेरेश्वर मंदिर परिसर के अमृत सरोवर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन तथा खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले मार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर शुभारंभ मा0 विधायक बिल्हौर श्री मोहित सोनकर ‘राहुल बच्चा’ द्वारा किया गया।