हारनपुर, 25 अगस्त, मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में कहीं पर भी खुले में कूडा न मिले। कूडे का निस्तारण समयबद्ध ढंग से कराया जाए। उन्होने अमृत योजना के तहत चल रहे कार्य को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सडकों पर बने गडढों को तत्काल भरा जाए तथा पेचिंग का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि पेचिंग तथा रोड निर्माण से संबंधित कार्याें की समय सारिणी तैयार कर प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शहर का सुनियोजित विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। श्री लोकेश एम0 आज स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत अमृत योजना तथा स्मार्ट रोड के कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होने कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम तथा निर्माण एजेंसी को आपसी समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कारगिल गेट से नदीम कालोनी जाने वाले रास्ते पर पडे पाईपों को हटवाकर तत्काल अस्थायी मार्ग तैयार किया जाए जिससे आवागमन में नागरिकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सड़कों पर वैकल्पिक आवगमन के मार्ग निर्माण के बाद ही काम शुरू किया जाए। किसी भी निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में ही पूरा किया जाए। मण्डलायुक्त ने खलासी लाईन स्थित रेलवे फाटक के पास कुष्ट रोगियों के आश्रम के पास कोढियों की पुलिया पर पडे कूडे के ढेर में बच्चों को खेलता देख कड़ी नाराजगी जताइ। उन्होंने नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल कूडे को हटवाया जाए तथा शहर में कहीं पर भी कूडे का ढेर न मिले। कूडे का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी सख्त निर्देश दिए कि तत्काल कुष्ट आश्रम के आस-पास बस्ती का सर्वे कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। ऐसे बच्चों को आंगनबाडी से जोडकर सरकार की योजनाओं से आच्छादित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने बच्चों को भी हिदायत दी कि गंदगी में न खेलें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।श्री लोकेश एम. ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कोर्ट रोड पुल से खलासी लाईन जाने वाले रास्ते पर सडक के दोनों किनारों पर उगी घास को तत्काल हटवाकर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि शहर में सडकों पर गडढे एवं सडक के किनारें घास-फूंस, झाडियां तथा गंदगी न हो। उन्होंने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान शहर में यदि कहीं भी गंदगी मिलती है तो सम्बधिंत के विरूद्ध दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, जल निगम तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सौजन्य से