बिग ब्रेकिंग
कानपुर पुलिस कमीशनरेट का बड़ा फ़ैसला
अब होंगी तीन तीन एसओजी टीमें
पहले हुआ करती थी सिर्फ़ एक एसओजी टीम
अब तीनों ज़ोन क़ी होंगी विशेषज्ञ एसओजी टीमें
पुलिस आयुक्त ने अपनी केंद्रीय टीम को तीनों ज़ोनों में किया विभाजित ।
कमिशनेरेट के भीतर अभियान चलाएँगी पूर्वी , पश्चिमी तथा दक्षिणी ज़ोन की एसओजी । एसओजी काम करेगी तीनों ज़ोनल डीसीपी के निर्देशन में
अपराध शाखा के पास होगी राज्यिक / अंतरराज्यिक / राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय अभियान को चलाने की क्षमता , इसके लिए बन रहा है अन्य एक विशेषज्ञ दल ।
