शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurअपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका।

अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका।

न्यूज समय तक

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका।

कानपुर देहात जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (न्यू0/विस्तार) में सम्मिलित ऐसे सभी अपात्र लाभार्थियों को विभाग की ओर से अपनी पात्रता साबित करने का एक और मौका दिया गया है। नगर पालिका परिषद पुखरायां एंव नगर पंचायत कंचौसी, मूसानगर, रनियां, राजपुर एंव रसूलाबाद मे अपात्रता सम्बन्धी सूची नगर पालिका कार्यालय में चस्पा करा दी गयी है। जनपद कानपुर देहात की 06 नगरीय निकाय क्रमशः नगर पालिका परिषद पुखरायां एंव नगर पंचायत कंचौसी, मूसानगर, रनियां, राजपुर एंव रसूलाबाद में करीब 222 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं। इन आवेदकों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए विभाग की ओर से मौका दिया गया है जिससे सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। परियोजना अधिकारी डूडा हर्ष अरविंद कानपुर देहात द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतया निःशुल्क योजना है वहीं फार्म भरने से लेकर आवास बनने तक की प्रक्रिया में कोई शुल्क देय नही है। आवास निर्माण के लिए डूडा द्वारा धनराशि रू0 2.50 लाख तीन किश्तों में दिया जाता है इसके लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा नगर निकायों व सीधे जरूरतमंदों से आवेदन लिए गये थे नगर पालिका परिषद पुखरायां एंव नगर पंचायत कंचौसी, मूसानगर, रनियां, राजपुर एंव रसूलाबाद कानपुर देहात में आवेदन करने वाले लोग भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र पाए गए हैं। अपात्र पाये गये लाभार्थियों को शासन से प्राप्त आदेशानुसार पात्रता सिद्ध करने का एक और मौका दिया जा रहा है। नगर निकाय कार्यालयों के सूचना पट पर अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची चस्पा की जा रही है। इस दौरान अपात्र आवेदक अपनी पात्रता के सम्बन्ध में, एक सप्ताह के अन्दर संम्बन्धित नगर निकाय के कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण सम्बन्धित नगर निकाय द्वारा किया जायेगा। कहां कितने लाभार्थी अपात्र पाए गये हैं, नगर पंचायत का नाम अपात्र लाभार्थियों का विवरण, नगर पालिका परिषद पुखरायां22, नगर पंचायत कंचौसी05, नगर पंचायत मूसानगर12, नगर पंचायत रनियां,27, नगर पंचायत राजपुर21, नगर पंचायत रसूलाबाद135 कुल योग 222।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप