न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात अपर जिलाधिकारी वित्त केशव नाथ गुप्ता को हमेशा याद रखेगा कानपुर देहात कानपुर देहात माती जिला मुख्यालय पर अपर जिला अधिकारी वित्त अपनी दे रहे सेवाओं के सेवानिवृत होने के एक दिन पूर्व राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मोहन कुमार औंगी जिला पंचायत प्रत्याशी समाजसेवी बलबीर सिंह सेंगर सहित पत्रकार रामनरेश त्रिपाठी अन्य पत्रकार मौजूद रहे अपने स्वागत से प्रफुल्लित केशव नाथ गुप्ता ने कहा कि उनके ढाई साल के कार्यकाल में मीडिया ने बहुत सहयोग किया। इसके अलावा अन्य जनपदों की अपेक्षा यहां की जनता को भी उन्होंने बहुत ही सीधा व सहज बताया। औग से जिला पंचायत प्रत्याशीऔंगी बलबीर सिंह सिंगर ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को निराश नहीं किया उनके स्तर से जो काम हो सकता था वह स्वयं करते थे अन्यथा की स्थिति में वह बड़े ही सरल शब्दों में मार्गदर्शन करना उनकी आदत रही है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला मीडिया प्रभारी मोहन कुमार ने फूल माला पहनाकर सम्मान करते हुए कहा कि केशव नाथ गुप्ता जी जैसा अधिकारी जिले को कभी-कभी प्राप्त होता है। इनके कार्यकाल में कई घटनाएं घटी जैसे बलवंत सिंह हत्याकांड मडौ़ली कांड चर्च कांड, गत्ता फैक्ट्री हादसा जैसी भयावय घटनाएं हुई जिसमें उन्होंने बड़े ही धैर्य पूर्वक काम किया इनके ढाई साल के कार्यकाल में ऐसा कोई भी काम नहीं हुआ जिस पर कोई उंगली उठा सके मान्यता प्राप्त पत्रकार रामनरेश त्रिपाठी ने कहा कि गुप्ता जी पहले शिक्षा विभाग में दर्शनशास्त्र प्रवक्ता रहें हैं इसके बाद 1995 से राजस्व विभाग में प्रशासनिक अधिकारी बनकर उनके कार्य व्यवहार में इनकी काबिलियत की छाप दिखाई पड़ती रही है। निसंदेह अन्य अधिकारी उनकी कार्य प्रणाली से कुछ सीखेंगे। इस मौके पर नाहर सिंह पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार पत्रकार आदि मौजूद रहे।