मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरअपराधियों को ही सिर्फ बनाया जाएगा बीजेपी का सक्रिय सदस्य..!सूत्र..!

अपराधियों को ही सिर्फ बनाया जाएगा बीजेपी का सक्रिय सदस्य..!सूत्र..!

न्यूज़ समय तक कानपुर अपने को संस्कारी और अनुशासन कहने वाली बीजेपी सरकार ने बीजेपी पार्टी के ग्रामीण क्षेत्र के पतारा का सक्रिय सदस्य एक इनमिया अपराधी को बना डाला क्या रहा की उक्त प्रकरण सुर्खियों में होने के बाद भी साफ़ स्वच्छ छवि वाली भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इस अपराधी पर क्यों नहीं की कोई कार्यवाही..!

जाँच का विषय..!

✍️अपराधियों को ही सिर्फ बनाया जाएगा बीजेपी का सक्रिय सदस्य..!
सूत्र..!

✍️कानपुर साउथ जोन का रहने वाले हिस्ट्रीसिटर इनामिया को ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी का सक्रिय सदस्य बनने की चर्चा से अब मच रही खलबली..?

✍️क्या बीजेपी में अब शातिर अपराधी को सक्रिय सदस्य बनाकार ग्रामीण क्षेत्र की जनता की जमीन कब्जाने एवं शातिर का ग्रामीण क्षेत्र में दबदबा बनवाने के चलते सक्रिय सदस्य बनाया जाना क्या दर्शा रहा..?

✍️एक तरफ़ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बीजेपी को साफ़ सुथरी छवि की पार्टी बता रहे वंही अपराधी इनामिया को ग्रामीण क्षेत्र से सक्रिय सदस्य बनना चर्चा का विषय बना हुआ..?

✍️शातिर अपराधी को सक्रिय सदस्य बनने के चलते बीजेपी सरकार पर उँगलिया उठाने का कार्य किया जा रहा..!

✍️कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के फरार इनामिया पुलिस गिरफ्त से दूर..!

✍️कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन का रहने वाला शातिर युवक नारायण भदौरिया को बीजेपी सरकार के ग्रामीण क्षेत्र से सक्रिय सदस्य की चर्चा अब सुर्खियों में..?

✍️शातिर इनामिया नारायण भदौरिया पुलिस से आँख मिचौली खेलने में माहिर सबसे बड़ी बात तो यह है की शातिर अपराधी को बीजेपी सरकार में ग्रामीण क्षेत्र सक्रिय सदस्य होना एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहा..?

*खैर छोड़ो बीजेपी के दिग्गज नेता ही अपराधी नेता के विषय में जाने..!*

✍️हिस्ट्रीशीटर नारायण भदौरिया के ऊपर इनाम 🏆 घोषित होने के बाद भी बीजेपी सरकार ने नहीं की कोई कार्यवाही क्यो..?

✍️स्वच्छ छवि की बीजेपी सरकार के जिम्मेदार द्वारा एक शातिर इनामिया अपराधी को जिले का सक्रिय सदस्य .?

✍️साउथ जोन के आकर्षण गेस्ट हाउस 🏡 में बर्थडे पार्टी दौरान अपने हिस्ट्रिसिटर मित्र को भगाने में नौबस्ता थाना पुलिस से धक्का मुक्की करकर युवक को जीप से उतरवाया था..!

✍️इनामिया के रसूख के चलते शातिर युवक को न तो बीजेपी सरकार के जिम्मेदार लोगो ने अभी तक कोई संज्ञान लिया न ही पुलिस विभाग भी आंख मिचौली खेलेने वाले शातिर को गिरफ्तार करने में नाकाम दिख रही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस..!

*कानपुर:उत्तर प्रदेश* *रजत शर्मा..*….!!*✍️अपने को संस्कारी और अनुशासन कहने वाली बीजेपी सरकार ने बीजेपी पार्टी के ग्रामीण क्षेत्र के पतारा का सक्रिय सदस्य एक इनमिया अपराधी को बना डाला क्या रहा की उक्त प्रकरण सुर्खियों में होने के बाद भी साफ़ स्वच्छ छवि वाली भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इस अपराधी पर क्यों नहीं की कोई कार्यवाही..!* *जाँच का विषय..!**✍️अपराधियों को ही सिर्फ बनाया जाएगा बीजेपी का सक्रिय सदस्य..!**सूत्र..!**✍️कानपुर साउथ जोन का रहने वाले हिस्ट्रीसिटर इनामिया को ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी का सक्रिय सदस्य बनने की चर्चा से अब मच रही खलबली..?**✍️क्या बीजेपी में अब शातिर अपराधी को सक्रिय सदस्य बनाकार ग्रामीण क्षेत्र की जनता की जमीन कब्जाने एवं शातिर का ग्रामीण क्षेत्र में दबदबा बनवाने के चलते सक्रिय सदस्य बनाया जाना क्या दर्शा रहा..?**✍️एक तरफ़ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बीजेपी को साफ़ सुथरी छवि की पार्टी बता रहे वंही अपराधी इनामिया को ग्रामीण क्षेत्र से सक्रिय सदस्य बनना चर्चा का विषय बना हुआ..?**✍️शातिर अपराधी को सक्रिय सदस्य बनने के चलते बीजेपी सरकार पर उँगलिया उठाने का कार्य किया जा रहा..!**✍️कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के फरार इनामिया पुलिस गिरफ्त से दूर..!**✍️कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन का रहने वाला शातिर युवक नारायण भदौरिया को बीजेपी सरकार के ग्रामीण क्षेत्र से सक्रिय सदस्य की चर्चा अब सुर्खियों में..?**✍️शातिर इनामिया नारायण भदौरिया पुलिस से आँख मिचौली खेलने में माहिर सबसे बड़ी बात तो यह है की शातिर अपराधी को बीजेपी सरकार में ग्रामीण क्षेत्र सक्रिय सदस्य होना एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहा..?* *खैर छोड़ो बीजेपी के दिग्गज नेता ही अपराधी नेता के विषय में जाने..!**✍️हिस्ट्रीशीटर नारायण भदौरिया के ऊपर इनाम 🏆 घोषित होने के बाद भी बीजेपी सरकार ने नहीं की कोई कार्यवाही क्यो..?**✍️स्वच्छ छवि की बीजेपी सरकार के जिम्मेदार द्वारा एक शातिर इनामिया अपराधी को जिले का सक्रिय सदस्य .?**✍️साउथ जोन के आकर्षण गेस्ट हाउस 🏡 में बर्थडे पार्टी दौरान अपने हिस्ट्रिसिटर मित्र को भगाने में नौबस्ता थाना पुलिस से धक्का मुक्की करकर युवक को जीप से उतरवाया था..!**✍️इनामिया के रसूख के चलते शातिर युवक को न तो बीजेपी सरकार के जिम्मेदार लोगो ने अभी तक कोई संज्ञान लिया न ही पुलिस विभाग भी आंख मिचौली खेलेने वाले शातिर को गिरफ्तार करने में नाकाम दिख रही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस..!*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments