न्यूज़ समय तक
अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर 1 बजे तक…
दिनांक- 04-10-2021, दिन:सोमवार
अबतक का ताजा अपडेट:लखीमपुर में उपद्रव व हिंसा के बाद अब विपक्ष की सियासत तेज, प्रियंका के बाद हिरासत में अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में रविवार को किसानों के उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद अब राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल के कुछ नेता सरकार की घेराबंदी की तैयारी में लखीमपुर पहुंचे हैं। कुछ आज पहुंचने की तैयारी में हैं। वहां पर धारा 144 लागू होने के बाद भी नेता पहुंचने के प्रयास में हैं। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत तो लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को सीतापुर में रोका गया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ में रोकने का प्रयास जारी है, जबकि छत्तसीगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व पंजाब के उप मुख्यमंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने का निर्देश जारी किया गया है।योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी वहां पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ बड़े पुलिस अधिकारी तथा अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी व कृषि उत्पादन आयुक्त लखीमपुर में जमे हैं। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन की किसान नेता राकेश टिकैत के साथ दो दौर की वार्ता के बाद अब तीसरे दौर की वार्ता भी जारी है। चार किसानों की मृत्यु के मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
📚. GAGAN COLLEGE 📚
👉 गगन कॉलेज की ओर से गांधी जयंती
की हार्दिक शुभकामनाएं
Of Management & Technology
💥💥 ADMISSION OPEN 💥💥
33 YEARS OF EXCELLENCE
🔖 B.Ed . 🔖 B.Sc PCM
🔖 BCA . 🔖 BBA
🔖 B.Sc ZBC . 🔖 M.Sc CS
🔖 B.Com . 🔖 M.Com
🔖 PGDCA . 🔖 B.Sc Biotech
📌 PLACEMENT in…
Genpact ,TCS, lenergizer,Wipro
Tech mahindra, BhartiAxa_etc.
📌 _Industrial Visits & Internships
Organised By College
📌 Green campus powered by
solar plants.
👉 Agra Road Aligarh.
📞 9997244462,8755501899
✒️ कार्यवाही की तैयारी:लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक,कार्रवाई तय
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। रविवार देर शाम अपना गोरखपुर दौरा रद कर लखनऊ लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ कल से ही लखीमपुर खीरी की पल-पल की सूचना ले रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों तथा वरिष्ठ अफसरों बैठक की है। अब इस बैठक के नतीजे सामने आने बाकी हैं।मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सोमवार को दिन में करीब 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह तथा शासन के अन्य बड़े अधिकारी भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी के साथ लखीमपुर में हिंसा की घटना तथा इसके प्रभाव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की है।
🏥 MAXFORT MULTI – SPECIALITY
HOSPITAL
facilites
💊 EMERGENCY. 💊 HEART
💊 NEURO 💊 BURN
💊 SURGERY 💊 TRAUMA
💊 POISONING 💊 X-RAY
💊 ULTRASOUND💊 PATHOLOGY 💊 DELIVERY 💊CESSARIAN
👉 प्री मेच्योर बेबी, जन्मजात शिशुओं की
सभी जटिलताओं एवं विकृतियों का
समस्त उपचार
▶️ TPA Cashless Treatment
Facilities Are Available
🚑 Emergency Available 24 Hours
👉 Dr. CHITRANJAN SINGH
M.D. (Pediatrics)Gold Medalist
Neonatal & Pediatric Intensivist
👉 Near Kishanpur Tiraha, Ramghat
Road Aligarh📞 8449545678
✒️ अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में असलहाधारी बदमाश खोल लेे गए पशु, शोर मचाने पर युवक को मारी गोली
अलीगढ़ के मडराक में कल देर रात को चार हथियार बंद बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर बकरा बकरी समेत नौ पशु खोलकर ले जा रहे थे तभी मनोहरपुर कायस्थ निवासी कुमारपाल बंजारा 35 पुत्र रगवीर सिंह जाग गया और उसने विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया। बदमाशों ने युवक की कनपटी पर तमंचा सटाकर पशुओं व युवक को अपने साथ घर से दौ सौ मीटर दूर ले गए, लेकिन तभी मौका पर युवक ने शोर मचा दिया तो बदमाशों ने युवक को गोली मार दी जिससे गोली युवक के पेट में जा लगी। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े ग्रामीणों को आता देख बदमाश एक बाजरे के खेत में घुस गए और पशुओं को ले जाने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाश कच्छा बनियान धारी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन बदमाशों बकरा बकरियों को लूटकर फरार हो जाने में सफल रहे। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां गंभीर हालत बनी है। इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है
⚖️⚖️⚖️⚖️ LEXUS ⚖️⚖️⚖️⚖️
◼️ सही वजन तोलने की मशीन◼️
🔖 पूणतः कंप्यूटराईज्ड धर्मकांटा
{क्षमता 150 टन}
🟫 मिल्क वेइंग मशीन{क्षमता 500 लीटर}
🔵 …..इस विज्ञापन को दिखाने पर
मिलेगी आकर्षक छूट….. 🔵
🟫 रसोई में उपयोगी
🟫 गैस सिलेंडर के वजन करने में उपयोगी
🟫 स्वयं के वजन करने में उपयोगी
➡️ सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक कांटे,बेकरी शॉप,मीट शॉप,इंडस्ट्रियल हेतु संपर्क करें
➡️ 5/533-A ,”Empire House,”shakti nagar”industrial Area Gular Road Alg
Call Us:9412275123,9412563962
➡️ gargo@rediffmail.com/ electronicweighingmachine.com
👉 नोट:-यहां सभी प्रकार के कंप्यूटराइज्ड व इलेक्ट्रॉनिक कांटे बेचे व रिपेयर किये जाते है।
✒️ अलीगढ़ में डेंगू के 10 नए मरीज, 253 मामले,डीडीयू के 39 सैंपल में 16 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट
अलीगढ़ जिले में डेंगू संक्रमण का आंकड़ा थोड़ा कम रहा। जिला अस्पताल की लैब से दस लोगों डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिले में अभी तक 253 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं।अलीगढ़ जिले में डेंगू संक्रमण का अकंड़ा तीन अक्टूबर को ही ढाई सौ पार कर गया। जिला अस्पताल की लैब से रविवार को 10 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई। मलखान सिंह से छह लोग, डीडीयू से दो लोग और दो लोग मोहन लाल गौतम अस्पातल की मरीज निकले। रविवार को जिला अस्पताल की लैब मलखान सिंह की 56 में दो, डीडीयू 26 में दो और मोहन लाल महिला अस्पताल छह में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है। डेंगू के हॉटस्पॉट एरिया में फॉगिंग और लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
✒️ कोरोना एलर्ट:भारत में एकबार फिर कम हुए कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए करीब 20 हजार नए केस
भारत में कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले कम हुए हैं। बीते 24 घंटों में देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसी दौरान देश भर में 26,718 लोगो कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 180 मौतें हुई हैं।देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर (3rd Wave Covid 19) की आशंका के बीच नए मामलों में कमी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 2 लाख 64 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि अब तक 4 लाख 48 हजार 997 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।
✒️ अलीगढ़ के टप्पल में बहन संग दुष्कर्म, भाई संग कुकर्म, मुकदमा दर्ज,दो साल है बच्ची की उम्र व पांच साल है बच्चे की उम्र, दोनों परिवारिक भाई-बहन
अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र के गांव निगुना-सिगुना में दो साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। साथ ही उसके परिवारिक भाई 5 वर्ष के साथ कुकर्म की वारदात की। रविवार को बच्चे के साथ गंदी हरकते करते आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया। गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची व बच्चे के पिता की ओर से दी गई संयुक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुकर्म व दुष्कर्म की धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।पुलिस ने बताया आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। दस्तावेजों में उसकी उम्र 19 साल सिद्ध हुई है।निगुना-सिगुना गांव में एक ही बिरादरी के लोगों का घर आस-पास है। वाकया 30 सितंबर का है। दो साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां पड़ोसी मनोज पहुंचा और बच्ची को एकांत में ले गया और गंदी हरकत की। बच्ची रोती हुई घर पर पहुंची। मगर, परिवार को कुछ भी खुलकर नहीं बता सकी। हालांकि बाद में बच्ची के साथ गंदी हरकत की बात परिवार के सामने आई तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की। पुलिस में देने की बात हुई तो आरोपी के परिवार वालों और गांव वालों के मनाने पर समझौता हो गया। रविवार दोपहर को बच्ची के रिश्ते का भाई, जिसका उम्र पांच साल है। वह घर के बाहर खेल रहा था। आरोपी पड़ोसी उसके पास पहुंचा और खाने की चीज देने का लालच देकर उसे टीनशेड के नीचे ले गया। वहां बच्चे के कपड़े उतार गंदी हरकत करने लगा। बच्चा रोने लगा। इसी दौरान वहां से गांव का एक व्यक्ति गुजर रहा था। उसने रोने की आवाज सुन टीनशेड के भीतर जाकर देखा तो आरोपी सहम गया। गांव वाले ने तत्काल उसे दबोच लिया और बच्चे के परिवार वालों को बुला लिया। आरोपी की जमकर धुनाई की गई। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस आरोपी को थाने लगे गई। वहां उससे पूछताछ हुई तो वह मानसिक विक्षिप्त निकला। इधर, दोनों पीडि़त बच्चों के परिवार वालों की ओर से संयुक्त तहरीर दी गई। इसके आधार पर आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शाम को जेल भेज दिया।
✒️ विश्व बैंक की सलाह : स्कूल खोलने के लिए टीकाकरण का इंतजार जरूरी नहीं, बच्चों का विकास होता है इससे प्रभावित
विश्व बैंक ने सलाह दी है कि देशों को स्कूल खोलने के लिए पहले व्यापक टीकाकरण किए जाने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिक प्रमाण इस तरफ स्पष्ट संकेत करते हैं कि बच्चों में कोविड-19 के संक्रमण की आशंका कम है।विश्व बैंक की शिक्षा टीम ने दुनियाभर के उन देशों के अनुभव के आधार पर एक नीतिगत नोट तैयार किया है, जहां स्कूल फिर से खोले जा चुके हैं। इसमें सुझाव दिया गया है कि एहतियात के साथ स्कूल खोलने से छात्रों, कर्मचारियों व समाज में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत कम है।क्योंकि, महामारी की चपेट में आने के एक साल बाद, वायरस और बीमारी दोनों के बारे में अब पर्याप्त जानकारी है, इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव को कम करने के बारे में भी पर्याप्त जानकारी है। ऐसे में स्कूल बंद करना आखिरी उपायों में शामिल होना चाहिए। टीका विकसित होने से पहले फिर से स्कूल खोलने के वाले देशों के अनुभवों को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्कूल खोलने के लिए व्यापक टीकाकरण की प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं, इसके अलावा छात्रों के स्कूल लौटने से उनका डर भी दूर होगा।
✒️ बरला क्षेत्र के पहाड़ीपुर में रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली अधेड़ के सिर में लगी, गंभीर
अलीगढ़ के बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर में युवक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक फायर हुआ। रिवाल्वर से निकली गोली थोड़ी दूरी पर बैठे एक अधेड़ के सिर में जा लगी। घायल को अलीगढ़ के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।पहाड़ीपुर के निकट एक व्यक्ति का फार्म हाउस है। रविवार शाम वह अपने फार्म पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे गांव का ही अधेड़ सर्वेश यादव बैठा था। रिवाल्वर लोड थी। अचानक रिवाल्वर का ट्रिगर दब जाने से फायर हो गया और गोली उसके सिर के पास लगी। एसओ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी। घायल को अलीगढ़ एक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
✒️ उत्तर प्रदेश में बिजली इंजीनियरों का आंदोलन आज से, समाधान न होने पर बेमियादी कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ज्वलंत समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से जारी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में सोमवार से आंदोलन शुरू करेगा। संघ ने अल्टीमेटम दिया है कि समस्याओं का सार्थक समाधान न होने पर 26 अक्टूबर से सभी ऊर्जा निगमों में बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू होगा।अभियंता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह व महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि अभियंताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए चार व पांच अक्टूबर को सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता काली पट्टी बांधकर विरोध दिवस मनाएंगे।सभी जिला मुख्यालयों व परियोजनाओं पर पांच बजे विरोध सभा होगी। छह से आठ अक्टूबर को शाम चार से पांच बजे तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। 11 व 12 अक्टूबर को दो घंटे का और 18 से 23 अक्टूबर तक तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 18 अक्टूबर से ही सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता नियमानुसार कार्य आंदोलन शुरू करेंगे, जिसके तहत शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक कोई कार्य नहीं करेंगे, साथ ही विद्युत अभियंता कार्य के समय में भी केवल अपने लिए ही तय कार्य करेंगे, अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। समस्याओं का सार्थक समाधान न होने पर 26 अक्टूबर से सभी अभियंता बेमियादी कार्य बहिष्कार करेंगे।
✒️ शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में भारी उछाल, Bajaj Finserv, Airtel, M&M के शेयरों में तेजी
घरेलू शेयर बाजारों में आज अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। सुबह सेंसेक्स पर 494.24 अंक की तेजी के साथ 59,259.82 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।निफ्टी पर भी 127.40 अंक की तेजी के साथ 17,659.45 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। निफ्टी इंडेक्स में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर Divis Lab, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, M&M और Tata Motors के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और आईओसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।सेंसेक्स पर Bajaj Finance के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.14 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा Bajaj Finserv के शेयरों में 2.14 फीसद, M&M के शेयरों में 1.94 फीसद, NTPC के शेयर में 1.82 फीसद, भारती एयरटेल के शेयर में 1.67 फीसद की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा HDFC, Dr. Reddy’s, SBI, TCS, Asian Paints, ICICI Bank, Ultratech Cement, Infosys, Axis Bank, HCL Tech, Reliance, L&T, Tech Mahindra, ITC, Sun Pharma, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, Bajaj Auto, HUL और Maruti के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
✒️ एटीएम से ट्रांजेक्शन फेल, फिर भी अकाउंट से कटा पैसा, ग्राहक को लापरवाह बैंक देगा मुआवजा
कई बार ऐसा होता है कि हम एटीएम मशीन से पैसा निकालने जाते हैं लेकिन किसी वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। हालांकि, ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद भी बैंक अकाउंट से पैसे जरूर कट जाते हैं। इस हालात में परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप आपका ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद भी अकाउंट से पैसे कट रहे हैं तो इसकी शिकायत उस बैंक को करें, जिसके आप ग्राहक हैं। बैंक के कस्टमर केयर में कॉल कर आप ये शिकायत कर सकते हैं।
अगर बैंक निर्धारित समय के भीतर आपके खाते से डेबिट की गई राशि को वापस नहीं करता है, तो मुआवजे का प्रावधान है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक बैंक को शिकायत के 5 दिन के भीतर इसका समाधान करना होता है। अगर इस अवधि में बैंक ने समाधान नहीं किया तो इसके बाद 100 रु प्रति दिन के हिसाब से मुआवजा देना होता है। अगर आप फिर भी संतुष्ट न हों तो https://cms.rbi.org.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।आरबीआई का ये नियम सभी ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम जैसे- कार्ड टू कार्ड फंड ट्रांसफर, PoS ट्रांजेक्शंस, IMPS ट्रांजेक्शन, UPI ट्रांजेक्शंस, कार्ड रहित ई-कॉमर्स और मोबाइल ऐप ट्रांजेक्शन पर भी लागू होते हैं।
✒️ अमुवि में सर सैयद दिवस 17 अक्टूबर को, पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर 17 अक्टूबर को एएमयू में आयोजित होने वाले सर सैयद दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। कोरोना के चलते इस बार भी सर सैयद दिवस समारोह वर्चुअल होगा। एएमयू अपने संस्थापक सर सैयद अहमद खान (1817-1898) के जन्मदिन पर सर सैयद दिवस समारोह का आयोजन करता है। उर्दू साहित्य के प्रशंसक न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर ने भारत के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पूर्व में जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था और वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे हैं। बाद में उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया और सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उनकी पदोन्नति से पहले वह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद पर भी आसीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत यूनिवर्सिटी जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी के साथ होगी। कुलपति प्रो तारिक मंसूर सर सैयद अहमद खान के मजार पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सर सैयद हाउस में सर सैयद से जुड़ी किताबों और तस्वीरों की वर्चुअल प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
✒️ छर्रा क्षेत्र में सांड़ को बचाने के चलते टेंपो व स्कूटी भिडे़, पाचं घायल
छर्रा क्षेत्र के अतरौली रोड पर सांड़ को बचाने के चलते टेंपो और स्कूटी में भिडं़त हो गई। हादसे में तीन वर्षीय मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए। कस्बा छर्रा निवासी देवू पुत्र अनिल कु़ुमार का शनिवार को जन्मदिन था, जिसके चलते रविवार शाम वह स्कूटी से अपने दोस्तों रितिक पुत्र मुकेश व यश कुमार पुत्र बौबी गुप्ता को होटल पर पार्टी देने जा रहा था। तभी अतरौली की ओर से टेंपो में बैठकर अतरौली निवासी वसीम व 3 साल की पुत्री तनु एवं दादों क्षेत्र के ग्राम नगला हीरा-अटा निवासी अभय कुमार छर्रा आ रहे थे। गल्ला मंडी के निकट सड़क पर अचानक आए सांड़ को बचाने के चलते टेंपो और स्कूटी सवार भिड़ गए, जिसमें तनु, अभय व स्कूटी सवार रितिक, यश व देवू घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को छर्रा सीएचसी पहुंचाया, जहां से डाक्टर ने तनु, अभय व रितिक को अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
✒️ अलीगढ़ में क्रिकेट मैच, अपर नगर आयुक्त की टीम चार रन से जीती
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को हुए टी- 20 क्रिकेट मैच में अपर नगर आयुक्त की टीम चार रन से विजयी हुई। टीम ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही नगर आयुक्त की टीम 137 रनों पर ही सिमट गई। दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लेने पर नगर आयुक्त को मैन आफ द मैच घोषित किया।अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महुआ खेड़ा के मैदान में सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। मुकाबला नगर आयुक्त गौरांग राठी और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त की टीम के बीच हुआ। टास जीतकर टीम के कप्तान अपर नगर आयुक्त ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 141 रन बनाए। नगर आयुक्त ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लेखाधिकारी अखिलेश तिवारी ने दो विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी नगर आयुक्त की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लक्ष्य तक न पहुंच सकी। अपर नगर आयुक्त की टीम को विजेता घोषित किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा ऐसे सद्भावना मैच आगे भी होते रहेंगे। इस अवसर पर संजय सक्सेना, देशदीपक, अकील, अमित राय, रिकू हिमसागर, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि नगर आयुक्त ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
✒️ नोएडा के सुपरटेक केस में प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई, दोषी मिले नोएडा प्राधिकरण के 26 अफसर
देशभर में नोएडा प्राधिकरण की छवि खराब कराने वाले सुपरटेक मामले में 26 अधिकारी दोषी पाए गए हैं। विशेष जांच दल (एसआइटी) की रिपोर्ट मिलने के अगले दिन ही उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। संलिप्त पाए गए दो अधिकारियों की मृत्यु हो चुकी है। सेवारत चार अफसरों से एक का निलंबन पहले हो चुका है और तीन को अब कर दिया गया है। सेवानिवृत्त बीस अधिकारियों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई के आदेश शासन ने दिए हैं। वहीं, दोषी प्राधिकरण अधिकारियों के साथ ही सुपरटेक के चार निदेशक और दो आर्किटेक्ट के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज कराकर जांच सौंपी गई है।नोएडा प्राधिकरण द्वारा मै. सुपरटेक लिमिटेड को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जी एच-चार, सेक्टर 93 ए पर निर्मित चालीस मंजिला दो टावरों का मामले लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। पिछले महीने न्यायालय ने टावरों के ध्वस्तीकरण और निवेशकों का पैसा ब्याज सहित लौटाने का आदेश दिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआइटी गठित की थी। इसमें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव सदस्य के रूप में शामिल थे। एक महीने तक गहन जांच-पड़ताल के बाद एसआइटी ने अपनी रिपोर्ट औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को सौंप दी। महाना ने रविवार को रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी। उनका निर्देश मिलते ही इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश भी जारी हो गए।
✒️ लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसानों में आक्रोश, आज करेंगे पैदल मार्च
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसान संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। भाकियू (स्वराज) ओबीसी मोर्चा ने रविवार को गांव सांकरा में भाजपा नेताओं का पुतला फूंका। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में सोमवार को आंबेडकर पार्क से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। उधर, सपाई इगलास एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।भाकियू (स्वराज) ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनहरी यादव की अगुवाई में पदाधिकारियों ने गांव सांकरा में पुतला फूंककर भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। भाकियू (स्वराज) के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना बेहद निंदनीय है। सरकार काे कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। संगठन की मांग है कि प्रकरण में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को जेल भेजा जाए। मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाए, परिवारों काे 25-25 लाख रुपये मुआवजा मिले। मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक शशिकांत ने बताया कि घटना के विरोध में सोमवार को देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। अलीगढ़ में सुबह 10 किसान संगठनों के पदाधिकारी आंबेडकर पार्क पर जुटेंगे। यहां से जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया जाएगा।
✒️ भक्त हनुमान सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
भक्त हनुमान सेवा समिति की वार्षिक बैठक गृह निर्माण समिति कन्या इंटर कॉलेज बेला मार्ग विष्णुपुरी पर आहूत की गई जिसमें सचिव चंद्र मोहन मित्तल द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा सभी के सामने प्रस्तुत किया।इसी के साथ आगामी वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सहमति से किया गया जिसमें अध्यक्ष गिरीश गोविल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र मित्तल, संस्थापक /सचिव चंद्र मोहन मित्तल,उपसचिव विनय अग्रवाल , कोषाध्यक्ष प्रदीप ख्यालीराम, संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार , ऑडिटर अनूप कुमार गुप्ता , प्रचार सचिव एड. वीरेश कुमार,कानूनी सलाहकार एड. हरिओम कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र गोयल , हरि शंकर अग्रवाल चुने गए सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया l सभा में सुरेश गोविल, पवन गर्ग , चंद्रप्रकाश सिंघल, सुधीर माहेश्वरी, महेंद्र मित्तल, अजीत गोयल , शिव शंकर , अशोक कुमार गर्ग, चौ.अनिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,कपिल अग्रवाल, सतीश चंद गोविल, ललित मोहन मित्तल , आदि लोग उपस्थित रहे।
ए. टी. न्यूज अलीगढ़
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस, वॉइस एसएमएस, वाट्सएप इमेज, वाट्सएप क्लीपिंग एवं रिसेप्शन सॉफ्टवेयर) कराने के लिए सम्पर्क करें 83078-83078 एवम् सूचना प्रकाशित कराने हेतु उक्त मेल आईडी atnews9457901100@gmail.com पर भेजें।
👉पुष्पलोक अपार्टमेंट , सुदामापुरी बिजलीघर के पीछे विष्णुपुरी, रामघाट रोड अलीगढ़
विवेक वार्ष्णेय
ए. टी. न्यूज अलीगढ़
9219609067
8868922210