बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशअध्यापक झोलाछाप डॉक्टर बनकर प्राइवेट में नर्सिंग में देखता मरीज

अध्यापक झोलाछाप डॉक्टर बनकर प्राइवेट में नर्सिंग में देखता मरीज

प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर बनकर देखता मरीज

सरकारी अध्यापक प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को देता शिक्षा

अध्यापक झोलाछाप डॉक्टर बनकर प्राइवेट में नर्सिंग में देखता मरीज

फतेहपुर

फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नउवाबाग मैं स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक अध्यापक झोलाछाप डॉक्टर बनकर मरीजों को देख रहा है। वही हॉस्पिटल के संचालक एवं प्रबंधक सरकारी अध्यापक को डॉक्टर बनाकर मरीजों की जेब में डाका डाल कर मालामाल हो रहे। वही सूत्र बताते हैं कि प्राइवेट नर्सिंग होम में एबॉर्शन भी कराए जा रहे हैं। गंभीर बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। वही बात करें तो किसी ना किसी तरह से नर्सिंग होम का जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर पंजीयन तो कर दिया। मगर जिम्मेदार अधिकारियों ने नर्सिंग होम मानक पूरा है भी या नहीं। इस बात को नजर अंदाज करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने नर्सिंग होम पंजीयन फाइल को पास कर दी। वही मानक की बात करें तो नर्सिंग होम एक किराए के मकान दूसरे माले पर चल रहा है। जो कि मानक के विरुद्ध है। अगर कोई सीरियस मरीज आता है तो उस मरीज को दूसरे माले पर कैसे ले जाया जाएगा अपने आप पर एक सवाल है। मैं सरकारी नियम के अनुसार ऑपरेशन थिएटर पहले माले पर होना चाहिए परंतु इस नर्सिंग होम में ऑपरेशन थिएटर की बात छोड़िए नर्सिंग होम दूसरे माले पर स्थित है तो फिर जाहिर सी बात है ऑपरेशन थिएटर भी दूसरे माले पर ही होगा। बात करें तो नर्सिंग होम के अंदर झोलाछाप डॉक्टरों (प्राथमिक विद्यालय में तैनात सरकारी अध्यापक) के भरोसे सीरियस मरीज व प्रसव के मरीजो बखूबी एडमिट किया जाता है। वही शिक्षा विभाग को इस बात की भनक नहीं है कि वही प्राथमिक विद्यालय में तैनात सरकारी अध्यापक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर बनकर मरीज देख रहा है। अब यह देखना होगा कि जिम्मेदारों की आंखें कब खुलेंगी। वहीं जिलाधिकारी अगर नर्सिंग होम के ऊपर जांच टीम गठित की। तो नर्सिंग होम पंजीयन फाइल पास करने वाले अधिकारियों के गर्दन पर तलवार लटके गी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi