शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरअधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव निर्णय में अध्यक्ष चुने गए अमित श्रीवास्तव

अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव निर्णय में अध्यक्ष चुने गए अमित श्रीवास्तव

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव निर्णय में अध्यक्ष चुने गए अमित श्रीवास्तव।* कानपुर देहात: तहसील बार एसोसिएशन अकबरपुर के वार्षिक चुनाव 2025 में अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। मंगलवार को अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 228मतों में से 225 वोट पड़े।चुनाव में अमित श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंद्वी विपिन चंद्र को 27 मतों के अंतर से पराजित किया। कुल 228 मतदाताओं में से 225 ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें अमित कुमार श्रीवास्तव को 126 मत प्राप्त हुए, जबकि विपिन चंद्र दीक्षित को 99मत मिले। हालांकि, 1 मत निरस्त हो गए। महामंत्री पद पर दिलीप कुमार गुप्ता 78 मत पाकर 11 मतों से विजयी रहे। वह इस पद पर दोबारा निर्वाचित हुए हैं ब्रजेश कुमार पाल 67 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। मदन मोहन शुक्ला को 56 और ओमप्रकाश को 23 मत ही मिले। कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेंद्र कुमार सबसे अधिक 150 मत पाकर विजयी रहे। राघवेंद्र कुमार को 75 मत ही मिले। इधर एक,एक आवेदन होने से उपाध्यक्ष पद पर हीरेंद्र सिंह, सहमंत्री पद पर प्रशांत ओमर, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मयंक सिंह और ऑडिटर पद पर अभिषेक श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। इन सभी अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी जीत हासिल की। सुबह से ही प्रत्याशी अपने मतदाताओं पर नजर रखे हुए थे और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। चुनाव अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, अमित सिंह, व विजय शंकर पांडेय, ने बताया कि मतगणना के बाद अमित श्रीवास्तव को विजयी घोषित किया गया संयुक्त रूप से सभी निर्वाचित और निर्विरोध पदाधिकारियों बधाई दी और मिष्ठान का वितरण किया। चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तिथि अभी सुनिश्चित नहीं हुई है , वहीं मौके पर मौजूद अकबरपुर चेयरमैन प्रतिनिधि व अधिवक्ता जीतेंद्र सिंह गुड्डन ने अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव का हौसला बढ़ाते हुए कहा”यह मेरी नहीं, बल्कि समस्त अधिवक्ताओं की जीत है।” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए पदाधिकारी अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के मुद्दों और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के लिए क्या कदम उठाते हैं। वहीं साथ में ही मौजूद अधिवक्ता जगत सिंह धाकड़ ने सभी विजयी अधिवक्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments