न्यूज़ समय तक
किंग प्रतापगढ़-:
दिनदहाड़े कचेहरी में गाड़ी चोरी करते समय चोरों को अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंपा ! बड़ा सवाल हजारों की संख्या में कचेहरी में मौजूद रहते हैं वकील और वादकारी , महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुनी जा रही थी जनसमस्याएं फिर भी चोरों को नहीं कोई डर ! 1 सप्ताह पूर्व गाड़ी चोर को पकड़ने के बाद एक दरोगा जी द्वारा मैनेज करके उसको छोड़ भी दिया गया था ! कचहरी में गाड़ी चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है आए दिन यहां गाड़ी चोरी होती रहती देखना है इस पर अंकुश लगा पाता है प्रशासन या नहीं?