फतेहपुर
न्यूज़ समय तक
निर्धारित मूल्य से
अधिक “दाम” में नकल सवाल बेचने पर स्टांप वेंडर” का “लाइसेंस” “निरस्त” एडीएम विनय कुमार पाठक ने की कार्रवाई! एक अन्य वेंडर को कड़ी चेतावनी, अधिवक्ताओं की शिकायत पर प्रशिक्षु एसडीएम से करायी थी जांच! (हरीश शुक्ल) निर्धारित मूल्य से अधिक में स्टांप,टिकट व नकल सवाल बेचने में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार पाठक ने दो स्टाम्प वेंडरों पर की कार्रवाई।स्टांप वेंडर धर्मराज सिंह का लाइसेंस किया निरस्त।दयाशंकर को कड़ी चेतावनी।कुछ अधिवक्ताओं की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी को सौंपी थी जांच।आम आदमी बनकर गत 24 सितंबर को दोनों स्टांप वेंडरों के पास लेने पहुंचे थे नकल सवाल। धर्मराज स्टांप वेंडर ने अधिक दाम में दिया था नकल सवाल।दयाशंकर ने नकल सवाल न होने की बात कह अगले दिन बढे दाम ₹140 में देने की कही थी बात।प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद एडीएम ने की कार्रवाई स्टांप वेंडरों में अपर जिलाधिकारी की कार्रवाई के बाद हड़कंप।