बुधवार, जून 7, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरअधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः समय से बैठकर करें जनसुनवाई।

अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः समय से बैठकर करें जनसुनवाई।

न्यूज समय तक

तहसील/ब्लॉक स्तर में अधिकारी जनता की समस्या सुनने के लिए अपने कार्यालय में नहीं बैठते समय से अगर सभी अधिकारी समय से कार्यालय में बैठकर समस्या सुनने लगे तो ज्यादा शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो जाएगा–जिलाधिकारी।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर।

फतेहपुर 26 मई 2023जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि जनता की शिकायत सुनने हेतु समस्त जिला स्तरीय एवं तहसील / ब्लाक स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक समय से नहीं बैठते हैं, जिससे दूरस्थ ग्रामों से आने वाले जन शिकायतकर्ताओं को समस्याओं के निराकरण हेतु इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतकर्ताओं की जनता दर्शन के दौरान शिकायतें सुनी जाती हैं, जिसमें से तहसील / ब्लाक स्तरीय की समस्याएं बहुतायत रहती हैं। यदि तहसील / ब्लाक स्तरीय अधिकारी प्रायः अपने कार्यालय में प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक बैठकर जनसुनवाई की जाये तो दूरस्थ ग्रामों से आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित तहसील / ब्लाक स्तर से ही हो सकता है।अतएव समस्त जनपद स्तरीय एवं तहसील / ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह निर्धारित समय में अपने कार्यालय में बैठकर जन शिकायतों को सुनेगें और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा इसकी रैण्डम जाँच की जाये।उक्त के अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारी / तहसीलदार / खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद फतेहपुर को पृथक से निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने कार्यालय के लैण्डलाइन टेलीफोन को अनवरत चालू रखा जाये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर कार्य सरकार हेतु आपसे वार्ता की जा सके और आम जनमानस भी आपसे कार्य सरकार हेतु वार्ता कर सके।

प्रेस विज्ञप्ति

फतेहपुर 26 मई 2023उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर ने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु माह मई, 2023 की जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी साभगार में एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित इकाइयों के सम्बन्ध में दिनाँक में 31 मई 2023 को अपराह्न 03:00 बजे होगी।

प्रेस विज्ञप्ति

फतेहपुर 26 मई 2023जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर,ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प मिशन रोजगार को सफल बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा दिनांक 27 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर पीपल दी आनलाइन सर्विसेज रायबरेली शिवशक्ति एग्रोटेक, लखनऊ, मैनकाइन्ड हेल्थ सर्विसेज, पुखराज हेल्थकेयर, कानपुर आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को वेतनमान 8000 से 16000 हेतु चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in & www.ncs.gov.in पर पंजीयन साथ ही रोजगार मेले हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। कोई भी अभ्यर्थी जो इंटर स्नातक आई.टी.आई / डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वयं का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में) व समस्त प्रमाण पत्रो सहित आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 27-5-2023 तक कार्यालय से सम्पर्क करें। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in & www.ncs.gov.in पर अथवा किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 विभाग के टोल फ्री नम्बर 155330 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments