न्यूज समय तक
चौबेपुर: प्रयागराज
अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर से जुड़ी खबर।
शूटर लवलेश तिवारी का फेसबुक एकाउंट एक्टिव।
जेल में बंद शूटर लवलेश का फेसबुक अकाउंट एक्टिव।
महराज लवलेश तिवारी (चूचू) के नाम बना है अकाउंट।
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद फेसबुक पेज बनाया गया।
लवलेश तिवारी के नाम नया अकाउंट भी बनाया गया।
लवलेश तिवारी के नाम से हुबहू कई फेसबुक अकाउंट बने।
कौन चला रहा उसका सोशल मीडिया पर एकाउंट?.
चौबेपुर: लखनऊ
बीजेपी में बागियों पर कार्रवाई का दौर शुरू।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई।
पहले चरण में बाग़ी उम्मीदवारों पर हुई कार्रवाई।
पार्टी से 6 साल के लिए किया गया निष्कासित ।
उन्नाव में बीजेपी के कई पदाधिकारी निष्काषित।
चौबेपुर: प्रयागराज
अतीक और अशरफ मर्डर केस से जुड़ी खबर।
SIT ने पंचनामा भरने वाली के दर्ज किए बयान।
अब तक 15 लोगों के दर्ज किए जा चुके बयान।
जांच कर रही एसआईटी टीम दर्ज कर रही बयान।
पुलिस कर्मियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
कॉल्विन अस्पताल के डॉक्टर-कर्मचारी के बयान दर्ज।
घायल सिपाही मानसिंह से भी पुलिस कर रही पूछताछ।
15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुई थी हत्या।
चौबेपुर: गोरखपुर
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज आएंगे गोरखपुर।
सुबह 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से संतकबीरनगर के लिए करेंगे प्रस्थान।
दोपहर 12:45 बजे संतकबीरनगर कृष्णा पैलेस पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत 2:15 बजे वापस गोरखपुर एयरपोर्टपहुंचेंगे।
दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
चौबेपुर: कानपुर देहात-कन्टेनर और ट्रैक्टर की हुई जोरदार भिड़ंत,ट्रैक्टर सवार एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल,कन्टेनर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो भागों में बंटा,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव का मामला.
चौबेपुर: लखनऊ
कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव अज्जू बीजेपी में शामिल।
अजय श्रीवास्तव समेत कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल।
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों,प्रभारियों ने बीजेपी ज्वाइन की।
रालोद नेता राहुल चौधरी बीजेपी में हुए शामिल।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता।
ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में सभी ने बीजेपी ज्वाइन की. चौबेपुर: लखनऊ
AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह का चुनाव प्रचार।
AAP सांसद संजय सिंह प्रचार अभियान में जुटे।
आज मुरादाबाद मंडल में प्रचार करेंगे संजय सिंह।
11 बजे अमरोहा के बछरायु में रोड शो जनसभा।
2 बजे संभल में AAP प्रत्याशी के लिए रोड शो।
5 बजे मुरादाबाद के पाकवड़ा में रोड शो,जनसभा।
रात 8 बजे बिजनौर के स्योहरा में जनसभा करेंगे।
चौबेपुर: लखनऊ
मन की बात कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी
100वें एपिसोड पर राजभवन में लगी प्रदर्शनी।
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने राजभवन में प्रदर्शनी लगाई।
100 एपिसोड के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी।
.[ चौबेपुर: लखनऊ
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट।
यूपी निकाय चुनाव को लेकर मायावती का ट्वीट।
बीएसपी ने मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी दी-माया।
इसको लेकर यहां राजनीति काफी गरमाई हुई है-मायावती।
जातिवादी-साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई हैं-माया।
बीएसपी अम्बेडकरवादी पार्टी है- मायावती।
मुस्लिम और अन्य समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया’।
लोगों से विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील-माया।