सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरअचानक पहुंचे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह थाना समाधान दिवस शिवराजपुर और...

अचानक पहुंचे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह थाना समाधान दिवस शिवराजपुर और जनसुनवाई की

न्यूज़ समय तक कानपुर: अचानक पहुंचे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह थाना समाधान दिवस शिवराजपुर और जनसुनवाई की संवाददाता:शुभम सिंह चंदेल थाना समाधान दिवस शिवराजपुर चल रही जनसूनवाई में एक व्यक्ति गुटखा खाकर पहुंचा जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उस पर ₹200 का जुर्माना लगा कर पर्ची काटने का आदेश दिया और जनसुनवाई के दौरान वार्ड नंबर 3 शिवराजपुर निवासी लोकेश ने शिकायत किया कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य नहीं होने दिया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिएl परशुराम ने शिकायत किया कि कुछ लोग उनके प्लॉट पर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिएl यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कल शिवराजपुर में जमीनी रंजिश के चलते लड़ाई में 10 लोग घायल हो गए थे जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रामप्रसाद ने जो कथित तौर पर दो बीघा जमीन कब्जा की है उसे बिना कोर्ट के आदेश के कब्जा मुक्त कराना संभव नहीं है, कब्जा की गई जमीन को जांच करके धारा 134 के आधार पर ही हटाया जा सकता है l उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका व PWD की जमीन पर कब्जा ना हो, अगर कब्जा हो भी गए हैं तो इस पर जिलाधिकारी ने पिछले 10 वर्ष पूर्व जो भी लेखपाल व अधिशासी अधिकारी तैनात थे उनकी जवाबदेही भी तय करते हुए उन पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा को जनमानस की समस्याओं का समय से निवारण हेतु निर्देश दिएl

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments