न्यूज़ समय तक कानपुर अग्निशमन विभाग की सक्रियता से टला बड़ा हादसा कानपुर नगर : आज दिनांक 10/10/2025 को समय 17:24 पर मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना गोविंद नगर के अन्तर्गत दबौली वेस्ट मिश्रीलाल चौराहे के पास फैक्ट्री में आग लग गई है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएस फजलगंज से 02 फायर यूनिट गाडी नम्बर 7655 व 0570 के सहित घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई एवं जवानों के अथक परिश्रम से आग को अल्प समय में पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। घटनास्थल प्रभारी फजलगंज व पनकी उपस्थित रहे। घटना में कोई जनहानि नही हुई।




