न्यूज़ समय तक
अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन मे अरविंद सिंह चौहान कानपुर को साहित्य सर्जक सम्मान से सम्मानित किया गया माँ पीताम्बरा माई की पावन भूमि दतियां मध्यप्रदेश मे हिन्दी महोत्सव के रूप में लघु भारत का स्वरुप उदीयमान हो उठा । जहाँ आदित्य संस्कृति संस्था द्वारा दो दिवसीय होटल ब्लू मे अखिल भारतीय साहित्य कार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया । यह हिन्दी महोत्सव मध्य प्रदेश के दतिया में मनाया गया । जिसमे पन्द्रह राज्यों व विदेशी कवियों ,लेखकों साहित्यकारों, व कहानीकारों का संगम रहा । जिन्हें सम्मानित किया गया । परिचर्चा सत्र मे अतिथि हेतु एड० अरविन्द चौहान कानपुर उ0 प्र० को आमंत्रित किया गया वर्तमान में सामाजिक,राजनैतिक, सास्कृतिक परिपेक्ष मे’ डा० अर्चना सिंह चौहान, भूमिका विषय की परिचर्चा में भाग लिया । एवं अगले क्रम मे काव्यपाठ का आयोजन किया गया तथा बीच बीच मे यथोचित सम्मान वितरण कार्य सुचारू रूप से चलता रहा। जिसमे एड० अरविन्द सिंह चौहान को “आदित्य सस्कृति संस्था ने साहित्य सर्जक सम्मान” मा० डा० विकास दुबे निर्देशक हिंदी साहित्य मध्यप्रदेश शासन के द्वारा उपस्थिति वारिष्ठ साहित्यकार डा० प्रतिभा (अमेरिका) डा० अर्चना चौहान (कानपुर), डा० मिन्टू शर्मा (बिहार), गीता द्धिवेदी (बिहार), डा० अजीत राठौर “लूल्लपुरी”, डा० अशोक कुमार “अचानक”, डा० आदित्य कटियार ” अजीब” संजय कुमार, डा० मक्खन आदि इस सफल आयोजन हेतु संस्थापक जगत शर्मा” जगत ” व सम्पादक भानू शर्मा ने आभार व्यक्त किया।