न्यूज़ समय तक
फतेहपुर
राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा नगर में किसी भी चौराहे में स्थापित करवाने के सम्बन्ध में एवं गोरखपुर की बेटी काजल सिंह को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय महासभा द्वारा जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, जिला महामंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन आदरणीय जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से दिया गया। क्षत्रिय महासभा के लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता एकत्र होकर उपरोक्त नेताओं के तत्वावधान में काजल के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो, जैसे नारे लगाते हुए, एक जुलूस की शक्ल में कचहरी के जिलाधिकारी भवन पहुंचे एवं जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम मेंधीरज राठौर, जितेंद्र सिंह, राम सिंह, उदयभान सिंह, उदय प्रताप, रवि प्रताप, ऋषभ सिंह, चंदन सिंह, दीपक सिंह चौहान, आशीष सिंह, विवेक सिंह, पुतान सिंह, नवीन सिंह, इंद्रजीत सिंह परिहार, प्रदीप सिंह, अमन प्रताप सिंह, तरुण सिंह, सज्जन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।