बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurअखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर...

अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे

अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे

न्यूज़ समय तक कानपुर ! करौली शंकर महादेव धाम में अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्रपुरी महाराज पहुंचे करौली धाम पहुंचने पर दरबार में उपस्थित सभी साधु-संतों, सेवकों और भक्तजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात करौली शंकर गुरु से भेंट होने पर रवींद्र पुरी महाराज ने गुरु को रुद्राक्ष की माला पहनाया और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। गुरु ने भी रवींद्र पुरी महाराज को फूलों की माला और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। करौली शंकर गुरुदेव ने रवींद्र पुरी महाराज को गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भी भेंट की। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारी को देखने व आखाड़ा परिषद की बैठक में जाते समय कानपुर में कुछ घंटों का प्रवास करौली शंकर महादेव धाम में रहा। कुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर करौली शंकर महादेव से कई विषयों पर चर्चा हुई व इस बार परम पूज्य करौली शंकर महादेव को भी महाकुंभ 2025 में अपना खालसा लगाने के लिए भी आमंत्रित किया गया । करौली शंकर महादेव ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया । करौली शंकर महादेव धाम में प्रवास के दौरान रविंद्रपुरी ने करौली शंकर महादेव धाम में होने वाली बाबा एवम मां कामाख्या की आरती व माता महाकाली के महाभिषेक में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments