अकबरपुर सराय में जुआ और शराब पर लगी रोक 5 हजार जुर्माना न्यूज समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज (फिरोजाबाद)सिरसागंज। ग्राम पंचायत अकबरपुर सराय में जुआ और शराब पर ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लेकर जुआ और शराब पर पाबंदी लगा दी है। कानूनी कार्यवाही और 5 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला जाएगा।गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव में ग्राम प्रधान अतिशय यादव (नितिन) की मौजूदगी में गौतम यादव, कुंजन यादव के सहयोग से एक बैठक बुलाई गई, जिसमें गांव में जुआ खेलने और शराब बिक्री तथा शराब पीने पर रोक लगाने के लिए चर्चा की गई। चर्चा के बाद तय किया गया कि इन बुराइयों से गरीब परिवारों में बर्बादी के हालात हैं और गांव का माहौल भी खराब हो रहा है।सभी लोगों की सहमती से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब बेचता हुआ, पीता हुआ अथवा जुआ खेलता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कराई जाएगी और 5000 रुपया का जुर्माना लगाया जाएगा।बैठक में सम्मिलित गांव के सम्मानित लोग अजयपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह, दूरबीन सिंह, रामकेश, विपुल , आनंद सिंह, केरन सिंह, कमलेश आदि उपस्थित थे