बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशअंतर्गत हरौनी चौकी इंचार्ज का ऑडियो हुआ वायरल

अंतर्गत हरौनी चौकी इंचार्ज का ऑडियो हुआ वायरल

लखनऊ

न्यूज़ समय तक

न्यूज बंथरा लखनऊ बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरौनी चौकी इंचार्ज का ऑडियो हुआ वायरल बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा का रिश्वत मांगने का ऑडियो हो रहा है वायरलवायरल ऑडियो में चौकी इंचार्ज का रिश्वत मांगने का तरीका सबसे सुपरहिट हो रहा है साबितयोगी सरकार में चौकी इंचार्ज अपराधियों पर मुकदमा लिखने का दबाव बनाकर खुलेआम मांग रहे है रिश्वतहरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा के संरक्षण में किए जाते हैं अवैध कारोबारअवैध कारोबारी पहुंचाते है चौकी पर मोटी रकम तब मिलता है राजेश मिश्रा का सम्पूर्ण संरक्षणएक तरफ लखनऊ कमिश्नर अपराधियो पर लगाम कस रहे है तो दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा रिश्वत के बल पर अपराधियो का संरक्षण कर रहे है वायरल ऑडियो में किस प्रकार जुआरियो से पैसे मांग रहे है हरौनी चौकी इंचार्ज बंथरा पुलिस से क्षेत्रीय जनता परेशान बंथरा थाने पर पीड़ितों की नही होती है सुनवाईवायरल ऑडियो के बाद बंथरा पुलिस की कार्यशैली पर उठाये जा रहे है सवालसूत्रों की माने तो बंथरा थाना प्रभारी के कहने पर ही चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा देते है अवैध धंधे करने की अनुमतिपुलिस संरक्षण की वजह से बंथरा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहै है

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi