कानपुर : उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट : रजत शर्मा न्यूज़ समय तक थाना फजलगंज अंतर्गत मारुति माई कार सर्विस स्टेशन पर जीएसटी टीम का छापा।*देर रात आईं टीम कागज खंगालने में जुटी। लगभग दो घंटे से टीम कर रही जॉच।**सूत्रों की मानें तो पार्ट्स को लेकर टीम ने मारा छापा।**थाना फजलगंज अंतर्गत बना हैं सर्विस स्टेशन।
