ब्रेकिंग न्यूज़ शिवराजपुर
अंडरपास ना देने के कारण ग्रामीणों ने काटा हंगामा लिखित रूप से एस डीएम महोदया को दिया गया ज्ञापन
थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरा गांव से विभिन्न मार्गों की जाने की है जैसे चिरंजीव पुरवा जोरावरपुर दुर्गा पुरवा प्रधान पुर शुक्ला पुर कडरी पुरवा छोटी तरी मानपुर राजा रामपुर इत्यादि मार्गों को यह रास्ता जोड़ती है मार्ग में अंडरपास नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कई गांवों के लोगों को आवागमन बाधित जिसके कारण कई गांव के लोगों ने मुख्य मार्ग पर बैठकर किया धरना प्रदर्शन मौके पर पहुंची उप जिला अधिकारी महोदया आकांक्षा गौतम को दिया गया लिखित में ज्ञापन एसडीएम महोदय ने आम जनमानस को दिया आश्वासन जल्द से जल्द की जाएगी अग्रिम कार्यवाही जिससे आम जनमानस को ना हो असुविधा धरना प्रदर्शन पर मौके पर पुलिस प्रशासन बड़ी सक्रियता के साथ उपस्थित अध्यक्ष बिल्हौर श्याम सुंदर यादव बिल्हौर विधानसभा प्रभारी सपा नेत्री रचना सिंह जितेंद्र कटियार अध्यक्ष भूमि विकास बैंक शैलेंद्र यादव जिला महासचिव नीशु यादव पूर्व प्रधान किशोरी कुशवाहा आलोक दिवाकर रिशान पाल देशराज पाल सलमान फारूकी उपाध्यक्ष शिवराजपुर सोमेश दीक्षित आदि अधिक संख्या में उपस्थित हैं