सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशताजा खबरअंडरपास ना देने पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा दिया ज्ञापन

अंडरपास ना देने पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा दिया ज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज़ शिवराजपुर

ब्यूरो चीफ प्रभाकर अवस्थी

अंडरपास ना देने के कारण ग्रामीणों ने काटा हंगामा लिखित रूप से एस डीएम महोदया को दिया गया ज्ञापन

थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरा गांव से विभिन्न मार्गों की जाने की है जैसे चिरंजीव पुरवा जोरावरपुर दुर्गा पुरवा प्रधान पुर शुक्ला पुर कडरी पुरवा छोटी तरी मानपुर राजा रामपुर इत्यादि मार्गों को यह रास्ता जोड़ती है मार्ग में अंडरपास नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कई गांवों के लोगों को आवागमन बाधित जिसके कारण कई गांव के लोगों ने मुख्य मार्ग पर बैठकर किया धरना प्रदर्शन मौके पर पहुंची उप जिला अधिकारी महोदया आकांक्षा गौतम को दिया गया लिखित में ज्ञापन एसडीएम महोदय ने आम जनमानस को दिया आश्वासन जल्द से जल्द की जाएगी अग्रिम कार्यवाही जिससे आम जनमानस को ना हो असुविधा धरना प्रदर्शन पर मौके पर पुलिस प्रशासन बड़ी सक्रियता के साथ उपस्थित अध्यक्ष बिल्हौर श्याम सुंदर यादव बिल्हौर विधानसभा प्रभारी सपा नेत्री रचना सिंह जितेंद्र कटियार अध्यक्ष भूमि विकास बैंक शैलेंद्र यादव जिला महासचिव नीशु यादव पूर्व प्रधान किशोरी कुशवाहा आलोक दिवाकर रिशान पाल देशराज पाल सलमान फारूकी उपाध्यक्ष शिवराजपुर सोमेश दीक्षित आदि अधिक संख्या में उपस्थित हैं

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi