न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग*अंग्रेजी शराब ठेके में आबकारी टीम का छापाठेके के बगल में चल रही अवैध कैंटीन को आबकारी टीम ने कराया बंदठेके के सेल्समैन के मुताबिक आउट ऑफ़ डेट का स्टॉक होने की कहीं गयीं बातस्टॉक अनिमियता की भी जांच की मीडिया के पहुंचते ही आबकारी टीम जल्दी से जाँच समाप्त कर मौक़े से निकलीमामला बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली स्थित अंग्रेजी शराब ठेके का है।